TAASIR HINDI NEWS NETWORK OM SINGH
पटना, 28 फरवरी
बिहार विधानमंडल में आजउप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 2.37 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया।
इस बजट में सभी वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई है। बजट में शिक्षा-स्वास्थ्य, उद्योग और कृषि पर विशेष फोकस किया गया है।
बजट आकार
2,37,691.1885 करोड़ रुपये।
स्थापना एवं प्रतिबद्ध- 1,37,460.94 करोड़ रुपये।
स्कीम आकार
1,00,230.25 करोड़ रुपये। वार्षिक स्कीम आकार- 1,00,000 करोड़ रुपये। केन्द्रांश 46,019.44 करोड़ रुपये। राज्यांश 8,623.09 करोड़ रुपये।राज्य स्कीम- 45,357.47 करोड़ रुपये।
बाह्य सम्पोषित ऋण- 4,168 करोड़ रुपये।
नाबार्ड-2,600 करोड़ रुपये।
सात निश्चय-2-5,000 करोड़ रुपये
बजट अनुसार 5 सबसे बड़े विभाग
शिक्षा- (39191.87 करोड़ रुपये)
स्वास्थ्य-(16,134.39 करोड़ रुपये)
ग्रामीण विकास (15,456.47 करोड़ रुपये)
गृह-(14,372.76 करोड़ रुपये)
ऊर्जा (11,475.97 करोड़ रुपये)
स्कीम में 5 सबसे बड़े विभाग
शिक्षा-22,198.38 करोड़ रुपये ,ग्रामीण विकास-14,996.19 करोड़ रुपये,समाज कल्याण-8,132.46 करोड़ रुपये,ग्रामीण कार्य -7,950.27 करोड़ रुपये और स्वास्थ्य-7,035.16 करोड़ रुपये।
वेतन-64,788.01 करोड़ रुपये, पेंशन-24,252.29 करोड़ रुपये, ब्याज भुगतान-16,305.03 करोड़ रुपये,ऋण अदायगी-14,670.03 करोड़ रुपये रखा गया है।
कुल प्राप्ति-237891.94 करोड़ रुपये
केन्द्र सरकार से प्राप्ति- 1,49,181.89 करोड़ रुपये,राज्य सरकार के अपने राजस्व-47,522.62 करोड़ रुपये, ऋण उगाही-40,755.88 करोड़ रुपये,
बाजार ऋण उगाही-35,170.00 करोड़ रुपये
बाह्य सम्पोष्ति ऋण -2,910.00 करोड़ रुपये,नाबार्ड-2,600.00 करोड़ रुपये, एनसीडीसी-75.88 करोड़ रुपये।वर्ष 2022-23 का अनुमानित जीएसडीपी 7,45,310.00 करोड़ रुपये
वर्ष 2022-23 का अनुमानित राजस्व बचत 4,747.84 करोड़ रुपये और वर्ष 2022-23 का अनुमानित राजकोषीय घाटा- 25,885.10 करोड़ रुपये (3.47 प्रतिशत) रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।