TAASIR HINDI NEWS NETWORK KUMAR GAURAV
सोनीपत, 22 फरवरी
सोनीपत पुलिस की एसटीएफ ने मंगलवार को दो मोस्ट वांटेड आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों पर लूट, हत्या, चैन स्नैचिंग आदि की एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं।
सोनीपत पुलिस की एसटीएफ के हत्थे चढ़े यह दोनों मोस्ट वांटेड आरोपित धीरज उर्फ मिंटू और दौलत राम गांव बख्तावरपुर जिला सोनीपत निवासी हैं।
अब इन दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इनके साथ जुड़े अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी हो सके।
एसटीएफ इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि यह आरोपित पिछले सात महीनों से फरार चल रहे थे और पुलिस ने इनको मोस्ट वांटेड लिस्ट में डाल कर पांच हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था।