Rajasthan

खुलासा : पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या

Written by Taasir Newspaper
TAASIR HINDI NEWS NETWORK WASEEM 

जयपुर, 16 मार्च 

आदर्श नगर थाना पुलिस ने 4 मार्च को कब्रिस्तान में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके नोएडा के दो साथियों को हत्या के लिए जयपुर बुलाया था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व अवनीश शर्मा ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने 4 मार्च को कब्रिस्तान में की गई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी गुलनाज निवासी मेरठ हाल आदर्श नगर, मोहम्मद इमरान उर्फ अज्जू निवासी गाजियाबाद यूपी, धीरज कुमार उर्फ छुट्टन निवासी नोएडा यूपी और नीतेश कुमार निवासी नोएडा यूपी को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि मृतक शाहरुख अपनी पत्नी गुलनाज के साथ शराब के नशे में मारपीट किया करता था। जिसके चलते गुलनाज ने यह बात अपने प्रेमी इमरान उर्फ अज्जू को बताई।

साथ ही शाहरुख से छुटकारा पाने की प्लानिंग की। प्लानिंग के तहत इमरान नोएडा से अपने दो अन्य साथी धीरज कुमार उर्फ छुट्टन और नितेश कुमार को लेकर 3 मार्च को जयपुर पहुंचा।

तीनों ने गुलनाज से मुलाकात की और शाहरुख के बारे में तमाम तरह की जानकारी दी।

आरोप है कि इमरान और उसके दोनों दोस्तों ने मिल 4 मार्च को शाहरुख के साथ शराब पीने के बाद पत्थर से उसका सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

हत्या की वारदात के बाद इमरान जयपुर ही रुक गया। धीरज और नितेश वापस नोएडा लौट गए।

 TAASIR HINDI ENGLISH URDU NEWS NETWORK

About the author

Taasir Newspaper