TAASIR HINDI NEWS NETWORK KUMAR GAURAV
जयपुर, 19 मार्च
बगरू थाना इलाके में गर्लफ्रेंड की बात को लेकर दो दोस्तों में झगड़ा हो गया। जहां गुस्साए एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के पेट में चाकू घोंप दिया।
लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरा देखकर हमलावर दोस्त मौके से फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर पुलिस फरार आरोपित युवक की तलाश में जुटी है।
थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि अजमेर रोड बगरू स्थित शिव शक्ति रेजिडेंसी में बिहार निवासी राहुल (22) किराए से रहता है और उसी के साथ उसका दोस्त सचिन रहता है।
जहां सचिन अपने दोस्त पंकज के साथ राहुल से मिलने रेजीडेंसी के बाहर आया। राहुल और पकंज में गर्लफ्रेंड की बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा तो दोनों झगड़ने लगे।
गुस्से में सचिन ने अपनी जेब से चाकू निकाला और राहुल के पेट में घोंप दिया। लहूलुहान हालत में रोड पर राहुल के गिरकर दर्द से कहराते हुए देखकर आरोपित सचिन अपने दोस्त पंकज के साथ वहां से भाग निकला।