TAASIR HINDI NEWS NETWORK WASEEM
जोधपुर, 08 मार्च
शहर के सूरसागर स्थित आमों का बास में आई एक सुनार की दुकान से सोमवार देर शाम तीन महिलाएं चांदी के सवा दो किलो आइटम से भरे बॉक्स चुराकर ले गई।
इस बारे में मंगलवार सुबह रिपोर्ट दी गई। महिलाएं एक सवारी टैक्सी में आई थी। खरीदारी के बहाने दो बॉक्स ले गई। पुलिस अब पैसेंजर टैक्सी और महिलाओं की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
चोरी गए आईटमों की कीमत अनुमानित तौर पर डेढ़ लाख रुपये है।
सूरसागर पुलिस ने बताया कि गणेश चौराहा प्रतापनगर सदर निवासी नथमल पुत्र लूणकरण सोनी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया।
इसमें बताया कि उसकी एक सुनारी की दुकान सूरसागर आमों का बास में नथमल आभूषण भंडार के नाम से आई है। सोमवार की शाम को उसकी दुकान पर तीन महिलाएं सवारी टैक्सी में आई।
उन्होंने चांदी के आइटम खरीद की इच्छा जताने के साथ आइटम देखने लगी। वे कुछ खरीद कर नहीं गई और बाद में उसी टैक्सी में लौट गई।
उनके जाने के बाद चेक किया तो पता लगा कि दो किलो चांदी के पायलों से भरा एक बॉक्स के साथ आठ पायल जोडिय़ों एक अन्य बॉक्स गायब था।
दुकान के फुटेज जांचने पर महिलाओं की कारस्तानी सामने आई। पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
TAASIR HINDI ENGLISH URDU NEWS NETWORK