बिहार विधानसभा में मंगलवार को एआइएमआइएम के विधायक अख्तरुल इमान को स्पीकर विजय कुमार सिन्हा से दो दफे फटकार लगी।
दरअसल, ओवैसी की पार्टी के विधायक अख्तरुल इमान विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सदन में हंगामा कर रहे थे।
इस दौरान उन्हें विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने समझाते हुए बैठा दिया था लेकिन शून्यकाल के दौरान एक बार फिर अख्तरुल इमान ने कोरोना गाइडलाइन का मामला विधानसभा में उठाया तो उन्हें फटकार लग गई।
अख्तरुल इमान ने विधानसभा में यह सवाल उठाया था कि क्या बिहार में कोरोना खत्म हो चुका है और अगर कोरोना का प्रोटोकॉल खत्म हो चुका है तो सरकार ने इसके बारे में कब आदेश से जारी किया।
अगर सरकारी आदेश जारी नहीं हुआ तो फिर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन विधानसभा में क्यों नहीं किया जा रहा है।
इसके बाद स्पीकर विजय कुमार सिन्हा नाराज हो गए। स्पीकर ने कहा कि आपको खुद कोरोना गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। आप अगर खुद पालन करते तो सकारात्मक माना जाता।
अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मैं मास्क लगाकर सदन में आता हूं।
मेरे आस-पास के लोग मुझसे दूरी बनाकर बैठते हैं। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक की जमकर क्लास लगाई।
उन्होंने कहा कि अभी कोरोना काल खत्म नहीं हुआ है और ना ही ऐसा कोई आदेश जारी हुआ है।
सदन में इस मसले को लेकर काफी देर तक शोर शराबा हुआ लेकिन स्पीकर से फटकार लगने के बाद विधायक अपनी जगह पर चुपचाप बैठ गए।