TAASIR HINDI NEWS NETWORK KUMAR GAURAV
हरिद्वार, 25 मार्च
प्रेमिका के शव को सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश में प्रेमी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह वारदात वीरवार रात करीब आठ बजे की है।
आरोपित गुलशेर मोहल्ला गौसियान ज्वालापुर हरिद्वार का रहने वाला है। मृतका भी ज्वालापुर की रहने वाली बताई गई है।
पुलिस के मुताबिक गुलशेर ने रुड़की मुकर्रबपुर स्थित गेस्ट हाउस में कमरा लिया। कमरे में सूटकेस रखकर चला गया।
कुछ देर बाद एक युवती को लेकर आया और कमरे में चला गया। रात करीब आठ बजे सूटकेस लेकर वह नीचे उतर रहा था।
उसे पसीने से लथपथ देख गेस्ट हाउस मैनेजर को शक हुआ। पूछताछ करने पर भागने की कोशिश करने लगा। तभी तत्परता दिखाते हुए लोगों ने उसे पकड़ लिया।
लोगों ने सूटकेश खोला तो भौचक्के रह गए। सूटकेश में युवती का शव था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितने बताया कि वे दोनों एक-दूसरे से पिछले आठ साल से प्यार करते थे।