TAASIR HINDI NEWS NETWORK NAZIR
नई दिल्ली, 30 अप्रैल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोयले की कमी के कारण देश सहित दिल्ली में भी बिजली संकट पैदा हो रही है।
केजरीवाल ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में अब तक बिजली की स्थिति को नियंत्रण में रखा है।
लेकिन कोयले के अभाव के कारण समस्याएं बढ़ रही हैं। इसके समाधान के लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।
उल्लेखनीय है कि बिजली संकट को लेकर पूरा विपक्ष केन्द्र सरकार पर निशाना साध रहा है। कल कांग्रेस ने भी बिजली संकट को लेकर केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।