TAASIR HINDI NEWS NETWORK OM SINGH
गया, 24 अप्रैल
गया-पटना सड़क मार्ग पर बेलागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर टयूवबेल के समीप सड़क के नीचे पुल से एक युवक का शव पुलिस ने रविवार को बरामद किया।
मृतक की पहचान नही हो पायी है। कयास लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने कही अन्यत्र युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को उक्त स्थल पर फेंककर फरार हो गए।
रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने एक युवक का शव युक्त स्थल पर पुल के नीचे देखा। स्थानीय मुखिया पति रंजेश कुमार ने तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दी।