झारखंड रांची

जैक की बैठक में कॉपियों के मूल्यांकन पर होगा फैसला

Written by Taasir Newspaper
TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH 

रांची, 27 अप्रैल 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हो गई है।

जैक ने मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर ली है। जिला स्तर पर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। जिलों ने केंद्र निर्धारण से संबंधित जानकारी जैक को भेज दी है।

बताया जाता है कि मैट्रिक और इंटर परीक्षा का रिजल्ट जून के अंत तक जारी होने की संभावना है।

कॉपियों का मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में होगा। परीक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है।

इस संबंध में जैक सचिव महीप कुमार ने बुधवार को बताया कि जल्द ही जैक की बैठक होगी, जिसमें मूल्यांकन को लेकर निर्णय किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के कारण मूल्यांकन अभी नहीं शुरू हो पा रहा है। फिलहाल, बैठक के बाद ही निर्णय होगा।

  TAASIR HINDI ENGLISH URDU NEWS NETWORK

About the author

Taasir Newspaper