TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
-जिला परिषद उम्मीदवार की घोषणा करने पहुंचे सांसद सीपी चौधरी
रामगढ़, 26 अप्रैल
आजसू के दिग्गज नेता और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मंगलवार को रामगढ़ पहुंचे।
उन्होंने धनेश्वर महतो को पार्टी का समर्थन देकर जिला परिषद के चुनावी मैदान में उतार दिया है।
पटेल छात्रावास में आजसू पार्टी की रामगढ़ प्रखंड कमेटी का बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहर लाल महतो और संचालन प्रखंड सचिव जोगेंद्र मुंडा एवं नगर सचिव नीरज मंडल ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने जिला परिषद उम्मीदवार के रूप में धनेश्वर महतो के नाम की घोषणा की।
इस अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, रामगढ़ जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार दांगी , जिला कोषाध्यक्ष किशुन राम मुंडा, पूर्व रामगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृत लाल मुंडा , ओबीसी जिला अध्यक्ष हरि रत्नम साहू, आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष महेश करमाली , समाजसेवी चिंतामणि प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष संतोष महतो, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष पिंकी देवी, महिला मोर्चा की जिला कोषाध्यक्ष कलावती देवी, पूर्व मुखिया उमेश महतो सहित कई लोग मौजूद थे।