TAASIR HINDI NEWS NETWORK NEHAL
प्रतापगढ़, 25 अप्रैल
जेठवारा थानाक्षेत्र में बीतीरात को नशे में धुत एक युवक ने अपनी सगी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के बाद गांव में ऐहतियातन के तौर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
रामचंद्रपुर गांव निवासी धीरज उर्फ धर्मेंद्र शुक्ला बीती रात नशे के धुत होकर अपने घर पहुंचा।
घर पर 25 वर्षीय उसकी बहन कालिंद्री उर्फ गुड़िया थी। उसने भाई को नशे में धुत देखा तो इसका विरोध किया।
इसी दौरान मोबाइल फोन को लेकर भी भाई और बहन में कहासुनी होने लगी। नशे में धुत धीरज ने आक्रोशित होकर तमंचे से बहन की गोली मारकर हत्या कर दी।
उधर गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे और बेटी का शव देखकर पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बहन के हत्यारोपित भाई धीरज को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
TAASIR HINDI ENGLISH URDU NEWS NETWORK