TAASIR HINDI NEWS NETWORK WASEEM
गाजीपुर, 10 अप्रैल
माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है।
इसी क्रम में रविवार को गाजीपुर जिला प्रशासन ने भारी फोर्स के साथ आईएस-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की बेमानी सम्पत्ति (प्लॉट), जो इनकी माता राबिया खातून के नाम से दर्ज है, को प्रशासन ने मुनादी के बीच कुर्क करने की कार्रवाई की।
सदर सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि जिलाधिकारी एमपी सिंह द्वारा पुलिस की आख्या पर विचारोपरांत गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अंतर्गत आईएस-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की बेनामी सम्पत्ति (प्लॉट), जो इनकी मां राबिया खातून के नाम पर दर्ज है।