TAASIR HINDI NEWS NETWORK AKASH
नई दिल्ली,02मई
द्वारका जिले के नजफगढ़ इलाके में प्रेमिका के बात नहीं करने पर एक युवक ने उसके घर के बाहर गोली चला दी।
एक गोली उसने अपने हाथ पर मारकर खुद को घायल कर लिया। घटना के समय उसके साथ मौजूद दोस्त उसे पास के अस्पताल में ले गया।
जहां से घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस दोस्त के बयान पर मामला दर्ज कर घायल युवक का इलाज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उसके निशानदेही पर अवैध पिस्टल बरामद कर मामले की जांच करने में जुटी है।
रविवार देर रात पुलिस को अस्पताल से एक युवक को गोली लगने की जानकारी मिली। पीड़ित की पहचान रोशन गार्डन हेमंत के रूप में हुई।
उसके दोस्त न्यू रोशन गार्डन निवासी धर्मवीर ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है।
उसने बताया कि हेमंत शादीशुदा है और उसकी ढ़ाई साल की बेटी है। उसकी अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा है।
हेमंत पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है।
लड़की हेमंत से अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए कहती है। लेकिन हेमंत अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता है।
इस बात को लेकर कुछ दिन से लड़की उससे बात नहीं कर रही है।
रविवार की रात हेमंत उसके पास आया और बातचीत करने लगा। दोनों ने शराब पी और फिर खाना खाने के बाद कार से इधर उधर घूमने लगे।
इस दौरान हेमंत अपनी प्रेमिका को फोन करता रहा। लेकिन उसकी प्रेमिका उसका फोन नहीं उठा रही थी।
उसके बाद वह गुस्से में प्रेमिका के घर के पास पहुंचा और पिस्टल निकाल कर हवा में दो गोली चला दी और एक गोली उसने अपने हाथ में मार ली।
घायल होने के बाद हेमंत पिस्टल को अपने घर में छुपा दिया और फिर वह उसे लेकर अस्पताल पहुंचा।