TAASIR HINDI NEWS NETWORK MUNNA SINGH
कोलकाता, 1 मई
महानगर समेत दक्षिण बंगाल में भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार शाम से शुरू हुई आंधी तूफान और भारी बारिश से लोगों को राहत मिली है। रविवार को अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई है।
रविवार को राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी मिली कि शनिवार शाम के समय राजधानी कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया आदि इलाके में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और बिजली कड़कने के साथ बारिश भी हुई थी।
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर में बांस का गेट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरी ओर पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है।
इससे पहले शुक्रवार शाम भारी बारिश के दौरान नदिया जिले में रवींद्रनाथ प्रमाणिक नाम के 62 साल के एक वृद्ध की मौत हो गई थी।
मौसम विभाग ने बताया है कि फिलहाल दो दिन लगातार बारिश की वजह से इलाके में तापमान में कमी दर्ज की गई है।