बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हर साल 4-5 फिल्में लेकर आते हैं. इस साल भी अक्षय की कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और आने वाले समय में भी कई फिल्में आने वाली हैं. अक्षय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रक्षा बंधन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है और बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी रक्षा बंधन का ट्रेलर 21 जून को रिलीज होने वाला है. अक्षय ने फिल्म का नया पोस्टर आज शेयर किया है. ये फिल्म भाई और बहन के अटूट बंधन पर बनी है. अक्षय कुमार ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ये प्यार, प्रेम, आनंद, परिवार और अटूट बंधन की कहानी है जो उन्हें बांधता है…आइए जीवन के इस भव्य उत्सव का हिस्सा बनें. रक्षा बंधन का ट्रेलर कल रिलीज होगा. बता दें ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.