Taasir Urdu News Network – Mosherraf- 6 June
रायपुर, 06 जून 2022/छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं जनहितैषी फैसलों का राज्य के ग्रामीण इलाकों में जनसम्पर्क विभाग द्वारा कला जत्थों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कला जत्था गीत-संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रावधान की जानकारी देने के साथ ही इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित कर रहे हैं। राज्य के सूदुर अंचल सरगुजा से लेकर बस्तर के वनांचलों में लगने वाली साप्ताहिक हाट-बाजारों में कला जत्था द्वारा सरकार की सुराजी गांव योजना नरवा-गरवा, घुरवा-बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, हाट-बाजार क्लिनिक, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, वनाधिकार पट्टा, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, श्री धन्वतरी मेडिकल स्टोर सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है। राज्य शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार में लगभग 60 कला जत्था के कलाकार लगातार कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रहें हैं। इस दौरान ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार सामाग्री का वितरण भी किया जा रहा है।
कला जत्था के माध्यम से शासकीय योजनाओं को प्रचार-प्रसार के दौरान प्रस्तुत गीत-संगीत और नाटक को देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। बलौदाबाजार जिले में स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान रायपुर, अभिनट फिल्म एवं नाट्य फांउडेशन रायपुर एवं एच-9 इन्फा एवं सर्विस द्वारा विभिन्न गांवों में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जा रही है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में अब तक ग्राम पहंदा, दशरमा, पुरैनाखपरी, मोहतरा, रसेड़ा, डमरू, मगरचबा, बिनौरी, सकरी कुकरदी, पौसरी, करमदा, पनगांव, बिटकुली, डोटोपार, भाटापारा से सूरजपुरा, दतरेंगी, दतरेंगा, कड़ार, जरहागांव,सिंगारपुर सेमराडीह, निपनिया, भरतपुर,ल, पेन्ड्री, मांचाभाट, खम्हरिया, खैरा, राजाढार, कसडोल से सेमरिया, कोरमसरा, टेमरी, मुढ़ीपार, अर्जुनी, बल्दाकछार, कोट, छरछेद, छांछी, बैगनडबरी, बिलारी (क), असनींद, पोड़ी, सण्डी, देवतराई, पलारी से अमेरा, छेरकापुर, मल्लिन, रसौटा, कोसमंदी, केसला, कुसमी, गिर्रा, कोदवा, रोहांसी, ओड़ान, वटगन, सिमगा से बनसांकरा, बैकोनी, चंदेरी, चौरेंगा, दामाखेड़ा, दरचुरा, किरवई, तुलसी, धमनी, करहुल, विश्रामपुर, ढेकुना, बिलाईगढ़ से टुण्ड्री, पवनी, खजरी, पुरगांव, मल्दी, गोविंदबन, गिरसा, गोपालपुर, मुच्छमल्दा, बिलासपुर, मनपसार, गाताडीह, में कला जत्थों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा चुकी है। 7 जून को पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सलौनी, कानाकोट, बांसबिनौरी, सिमगा अंतर्गत लिमतरा, संजारी नवागांव, रोहरा, बिलाईगढ़ से सरसींवा, पेन्ड्रावन, बालपुर में कला जत्था के माध्यम से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी।