नई दिल्ली :भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अब स्थिति साफ हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक जानकारी दे दी है कि कप्तान रोहित शर्मा कोरोना के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एक जुलाई से होने वाले पांचवें टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा की दूसरी कोविड 19 रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ऐसे में उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान होंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मीडिया रिलीज में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। रोहित ने गुरुवार सुबह एक रैपिड एंटीजन (RAT) टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगातार दोनों रिपोर्ट पॉजिटिव आने की वजह से वे पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो सकेंगे, जो टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। मीडिया रिलीज में आगे बताया गया है कि टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह को आगामी टेस्ट के लिए कप्तान नियुक्त किया है, जबकि इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत होंगे। गौरतलब है कि रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल को पहले ही टीम में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि पिछले साल खेली गई इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे, जो इसी साल जनवरी में इस्तीफा दे चुके हैं।