शापूरजी पालोनजी ग्रुप के चेयरमैन पालोनजी मिस्त्री का कल रात मुंबई में 93 साल की उम्र में निधन हो गया है. शापूरजी पालोनजी ग्रुप देश के सबसे प्रतिष्ठित कारोबारी घरानों में से एक है. करीब 150 साल से अधिक पुरानी शापूरजी पालोनजी ग्रुप भारत के सबसे बड़े कारोबारी कंपनियों में से एक है और इसकी सफलता का श्रेय एकांतप्रिय अरबपति पालोनजी मिस्त्री को दिया जाता है. जिसका कारोबार कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, रियल एस्टेट समेत कई अन्य फील्ड में फैला हुआ है. जानकारी के मुताबिक शापूरजी ग्रुप में 50 हजार के करीब लोग काम करते हैं. इस कंपनी का कारोबार दुनियाभर के पचास देशों में फैला हुआ है. वह भारत के सबसे पुराने अरबपतियों में से एक थे. गुजरात के एक पारसी परिवार में पैदा हुए इस बिजनेस टाइकून का बीती रात मुंबई में निधन हो गया. पालोनजी मिस्त्री को कारोबार जगत में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए साल 2016 में पद्म भूषण सम्मान से भी नवाजा गया था. पालोनजी मिस्त्री के बेटे साइरस मिस्त्री को ही एक बार टाटा संस के चेयरमैन पद पर नियुक्त किया गया था. साइरस मिस्त्री 2012 और 2016 के बीच टाटा संस के चेयरमैन के पद पर बने रहे थे. लेकिन विवाद के बाद उन्हें इस पद से हटना पड़ा था. शापूरजी पालोनजी ग्रुप के सास देश की प्रतिष्ठित कंपनी टाटा संस में 18.37 फीसदी की हिस्सेदारी है. कुछ साल पहले ही पालोनजी मिस्त्री के बेटे साइरस मिस्त्री को टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त किया गया था. लेकिन बाद में विवाद के चलते उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. गौरतब है कि टाटा संस और साइरस मिस्त्री के बीच उठा ये विवाद कोर्ट के दखल के बाद ही सेटल हो पाया था. इस पूरी विवाद के बाद वे टाटा संस में अपनी पूरी हिस्सेदारी को बेचना चाहते थे. जानकारी के मुताबिक, शापूरजी पालोनजी ग्रुप इस समय वित्तीय संकट से गुजर रहा है. कंपनी पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में कंपनी कर्ज से के बोझ को हल्का करने के लिए टाटा संस में मौजूद उनकी हिस्सेदारी को बेचना चाहती है. पालोनजी मिस्त्री का जन्म साल 1929 में हुआ था. उनके बारे में प्रसिद्ध है कि वे दुनिया के सबसे गुमनाम अरपति हैं. पालोनजी मिस्त्री के पास 55 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति है. वह दुनिया के 41वें सबसे रईस व्यक्ति हैं. इतनी संपत्ति होने के बावजूद उन्हें शायद ही किसी सार्वजनिक मंच पर देखा या सुना गया हो. पालोनजी मिस्त्री ने आयरिश महिला से शादी रचाने के बाद उन्होंने आयरलैंड की नागरिकता हासिल कर ली थी. वह आयरलैंड के सबसे अमीर शख्स हैं. उनके परिवार में बेटे साइरस मिस्त्री के अलावा उनकी दो बेटियां लैला और आलू मिस्त्री भी हैं.