TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR
बिहार
24 जून 2022,
पटना : हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के निर्देश पर 24 जून (शुक्रवार) को हम पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाई गई । पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान ने बताया कि हम पार्टी विधायक दल की बैठक पार्टी के संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की गरिमामय उपस्थिति में उनके सरकारी आवास 12:00 एम स्ट्रैंड रोड पटना में शाम 6:30 से 7:30 बजे करीब 1 घंटे की बैठक चली। दानिश ने बताया कि हम पार्टी मौनसून सत्र के दौरान सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी । बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के विकास में बेहतर काम कर रहे हैं । हम उनके सहयोगी हैं और रहेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार के साथ हम पार्टी मजबूती से साथ हैं । विधानसभा सत्र में दलित एवं गरीबों के मुद्दे पर पार्टी की क्या रणनीति निर्धारण होगी उस पर चर्चा हुई। विधायक दल की बैठक में देश एवं बिहार की राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हुई । हम पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के शासनकाल में लिए गए 34 निर्णय में शेष बचे हुए निर्णय पर आगे की रणनीति बनाई गई। विधायक दल की बैठक में पार्टी के संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, डॉ० संतोष कुमार सुमन विधान परिषद सदस्य सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ० अनिल कुमार विधायक (टेकारी), श्रीमती ज्योति मांझी विधायक (बाराचट्टी), प्रफुल्ल मांझी विधायक (सिकंदरा) बैठक में शामिल हुए।