TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR
11 जून, 2022
बलिया (बेगुसराय )
युवा राजद के जिला अध्यक्ष राम अनुराग सिंह के मनोनीत होने पर प्रखंड जनता दल यूनाइटेड बलिया की ओर से सम्मानित कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। सम्मानित सह अभिनंदन कार्यक्रम शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे मामू भांजा दरगाह के समीप दरबार फंक्शनल हॉल में प्रखंड जदयू अध्यक्ष आनंदी महतो के अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन जदयू युवा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद ऐनुल हक कर रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए जदयू के प्रदेश नेता ब्रजकिशोर मेहता ने कहा राम अनुराग सिंह नए युग के युवा पीढ़ी है। जिनमें पूरा ऊर्जावान है। इनके नेतृत्व में जिला के युवा पीढ़ी संगठित होकर युवा जदयू को जिला भर में मजबूत कर आगे ले जाएंगे। सम्मानित समारोह को संबोधित करते हुए नव मनोनीत राम अनुराग सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझ पर पार्टी के द्वारा दी गई है मैं उनके विश्वास पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा और पार्टी को एक नई राह दे कर मजबूती प्रदान करने का प्रयास करता रहूंगा। अधिक से अधिक युवाओं को युवा जदयू से जोड़ने के लिए प्रखंड स्तर पर अभियान चला लूंगा। उक्त कार्यक्रम में जदयू के जिला महासचिव मृत्युंजय कुमार, मनोज दास, मोहम्मद सरफराज आलम, मोहम्मद इसराइल आलम, मोहम्मद बिलाल ,रामजी गोस्वामी, मोहम्मद साहब, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद कादिर सहित दर्जनों युवा जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।