बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की आने वाली फिल्म ‘हिट-द फर्स्ट केस’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस से भरे इस ट्रेलर को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. ट्रेलर में फिल्म के सभी कास्ट का बखूबी परिचय कराया गया है. लेकिन आपको राजकुमार का इंटेस कॉप लुक, काम के प्रति उनका जुनून और प्यार के लिए उनका दीवानापन और जज्बाती ख्याल आपको अंदर से हिला देगा.बता दें कि ‘हिट- द फर्स्ट केस’ 2020 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘हिट’ का हिंदी रीमेक है. जिसका निर्देशन डॉ शैलेश कोलानू द्वारा किया गया था. हालांकि मजेदार बात ये है कि हिंदी रीमेक को भी डायरेक्टर शैलेश कोलानू ने ही डारेक्ट किया है. इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, दिल राजू, कृष्ण कुमार और कुलदीप राठौर ने किया है. यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.