मुंबई

आर्यन खान को मिली राहत:स्पेशल कोर्ट ने NCB को पासपोर्ट वापस करने के दिए निर्देश,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR

13 जुलाई  2022,

नई दिल्ली

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। क्रूज ड्रग्स केस में नाम आने के बाद आर्यन खान का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था और हाल ही में उन्होंने विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अदालत में पासपोर्ट वापसी के लिए याचिका दायर की थी। ऐसे में अब ये फैसला आर्यन के हक में आया है और पासपोर्ट वापसी के आदेश दिए गए हैं। दरअसल क्रूज ड्रग्स में आरोपी रहे आर्यन खान ने जमानत की शर्त के तहत पासपोर्ट जमा कर दिया था। केस में एनसीबी की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन ने पासपोर्ट वापसी के लिए याचिका दायर की थी। जिसके बाद अब कोर्ट ने आदेश दिया है कि आर्यन का पासपोर्ट लौटा दिया जाए। बता दें कि पासपोर्ट जमा होने की वजह से आर्यन खान विदेश ट्रेवल नहीं कर सकते थे, लेकिन पासपोर्ट वापस मिलने के बाद वो विदेश यात्रा कर सकेंगे। गौरतलब है कि आर्यन खान को एनसीबी ने पिछले साल दो अक्टूबर को मुंबई के तट पर क्रूज शिप से गिरफ्तार किया था। आर्यन खान को एनसीबी ने हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मुंबई उच्च न्यायाल द्वारा जमानत दिए जाने से पहले आर्यन खान ने 20 दिनों से अधिक समय जेल में बिताया। वहीं जांच एजेंसी ने मई में दायर आरोपपत्र में उनका नाम आरोपी के रूप में नहीं लिया। एनसीबी ने पर्याप्त सबूतों के अभाव के कारण आर्यन खान और पांच अन्य को छोड़ दिया था। हालांकि आर्यन खान ने जमानत की शर्तों के तहत अदालत में अपना पासपोर्ट जमा किया था।

About the author

Taasir Newspaper