सीतामढ़ी डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन क्लब के अध्यक्ष गणेश सर्राफ के अध्यक्षता किया गया, जिसमें शिशु रोग चिकित्सक दिनेश कुमार एवं सुप्रसिद्ध सर्जन शिव शंकर महतो उनकी पत्नी डॉ शबनम आरा को पुष्पगुच्छ अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सम्मान समारोह में उपस्थित क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन राजेंद्र कुमार लायन लक्ष्मी नारायण गुप्ता लायन त्रिलोकीनाथ प्रसाद, लायन डॉ. सुरेश कुमार, लायन सुकेश सोनी, सचिव लायन डॉ राजीव कुमार काजू ने कहा कि भारत में चिकित्सक को भगवान का दर्जा प्राप्त है करोणा काल के विषम परिस्थिति में भी डॉक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर लगातार जनमानस की सेवा करते रहे डॉक्टर द्वारा दिए गए सेवा भाव उनके व्यक्तित्व को चरितार्थ करता है। 1991 से ही सुप्रसिद्ध चिकित्सक व बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न विधान चंद्र राँय के जन्म दिवस के अवसर पर 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस भारत में मनाया जाता है तब से लायंस क्लब सीतामढ़ी बेस्ट द्वारा क्लब के समर्पित चिकित्सकों को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करने की परंपरा है और उस कड़ी में कलब के सदस्य डॉ शंकर प्रसाद खेतान डॉ विश्वनाथ बाजोरिया डॉक्टर के एन गुप्ता डॉ सुरेश भावसिंका, डा. प्रमोद कुमार डॉ सुरेश कुमार को भी पुष्प कुछ देकर सम्मानित करते हुए उनके स्वस्थ्य व लंबी उम्र की कामना की।