स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है। यह उनका ओलिंपिक गेम्स-2020 के बाद दूसरा बड़ा मेडल है। उन्होंने 89.94 मीटर भाला फेंका कर एक बार फिर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में गुरुवार को नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर का थ्रो करते हुए 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिलहाल यह उनका डायमंड लीग मीट में रिकॉर्ड भी बना, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाया। ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने अपने तीसरे प्रयास में 90.31 मीटर का थ्रो करते हुए एक नया मीट रिकॉर्ड बना दिया। नीरज अपने पहले प्रयास के बाद उससे बेहतर करने में असफल रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। भारतीय स्टार ने अपने पांच थ्रो अटैप्ट्स में 89.94 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर की दूरी तय की। 90.31 मीटर के साथ एंडरसन पीटर्स चैंपियन बने और अपने पांचवें प्रयास में जूलियन वेबर ने 89.08 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता। बता दें कि भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी एथलेटिक्स मीट में सिल्वर मेडल जीता था।