इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे पांचवे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह रिषभ पंत के नाम रहा। यहां पंत ने 98 रन पर पांच विकेट खो चुके भारतीय पारी को न सिर्फ संभाला, बल्कि उसके साथ अपना मैदान के चारों तरफ चौके छक्के की बरसात करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां शतक भी पूरा किया। पंत ने इस दौरान इसके बाद पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 222 रन साझेदारी कर डाली। यह साझेदारी तब टूटी जब 146 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सिर्फ इतना ही नहीं, पंत ने 89 गेंदों पर शतक लगाकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। पंत पिछले 120 साल में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एजबेस्टन स्टेडियम में सौ गेंदों से भी कम खेलकर अपना शतक पूरा किया है। यह एजबेस्टन के मैदान पर सबसे तेज शतक है। एजबेस्टन में 1902 से क्रिकेट खेला जा रहा है और वहां पंत से पहले तक किसी भी बल्लेबाज ने 100 से कम बॉल में सेंचुरी नहीं लगाई है। इसके साथ ही पंत मे टेस्ट क्रिकेट में अपने गुरु महेंद्र सिंह धोनी का भी तेज शतक बनाने का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। धोनी ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 93 गेंदों पर शतक लगाया था। यह पंत के टेस्ट करियर का पांचवां शतक रहा। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ यह उनका तीसरा शतक रहा। इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में यह पंत का दूसरा शतक है। इंग्लैंड में पंत ने पिछला शतक 2018 में केनिंग्टन ओवल में लगाया था। तब उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी। जडेजा और पंत के बीच 222 रन की साझेदारी पांचवें या इससे नीचे के विकेट के लिए इंग्लैंड में टीम इंडिया की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है।