Fitshot ने अपने पहले प्रोडक्ट फिटशॉट कनेक्ट (Fitshot Connect) स्मार्टवॉच के लॉन्च के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की है। स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का बड़ा डिस्प्ले और यह SoloSync टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो भारत में पहली बार पेश की गई। वॉच की कीमत 3 हजार रुपये से भी कम है और इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर रक्षाबंधन (12 अगस्त 2022) को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वॉच में कॉलिंग फीचर के साथ कई यूनिक फीचर्स हैं, जिसमें ‘Mood measurement’ भी शामिल है। चलिए डिटेल में बात करते हैं वॉच की कीमत और फीचर्स के बारे में स्मार्टवॉच में स्क्वायर डायल और 1.85 इंच कॉस्मिक डिस्प्ले, यह डिस्प्ले 240*280 रिजॉल्यूशन, 500 निट्स ब्राइटनेस, 60Hz रिफ्रेश रेट और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। स्मार्टवॉच में चेंजेबल स्ट्रैप ऑप्शन भी मिलता है। कंपनी का कहना है कि वॉच स्टाइलिश होने के साथ ढेर सारे फीचर्स से भी लैस है, जिसमें कई कस्टमाइजेबल ऑप्शन, 3 मेनू ऑप्शन और 2 इनबिल्ट गेम्स, 100+ वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टवॉच 100+ एक्टिविटी और एक्सरसाइज का सपोर्ट करने वाले मल्टी-स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करती है। वॉट में हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, SpO2, स्लीप, ब्रीद रेट और प्रेशर रेट मॉनिटरिंग के साथ-साथ यूनिक ‘मूड मेजरमेंट’ से लैस है, जो स्मार्टवॉच को दिन के मूड वेलनेस को चेक करने की अनुमति देता है। इसके अलावा, स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग, डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के साथ आती है। भारत की पहली सोलोसिंक तकनीक से लैस यह स्मार्टवॉच कॉलिंग और ब्लूटूथ दोनों प्रकार के कामों के लिए सिंगल चिपसेट के साथ आती है जो एडवांस ब्लूटूथ कनेक्शन, ईजी पेयरिंग और कम बैटरी खपत सुनिश्चित करती है।