झारखंड सियासी संकट राज्यपाल श्री रमेश बैस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराया है. अब निर्वाचन आयोग इसे लेकर अधिसचूना जारी करेगा. इस बीच, झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों को लेकर तीन बसें खूंटी के लतरातू पहुंच गयी है. झारखंड की राजनीति की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहें हमारे साथ खूंटी के लतरातू में पिकनिक मनाकर यूपीए के विधायक और मंत्री रांची लौट आये हैं. रात 8:30 बजे से विधायक दल की बैठक शुरू होगी खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित लतरातू डैम पहुंचा विधायकों का काफिला अब बेड़ो के रास्ते रांची लौट रहा है. शाम में मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे भी रांची पहुंच रहे हैं.