जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में पांच दिन में भूकंप के 13 झटके,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR

27 अगस्त 2022,

नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए.अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के दोनों झटके सुबह में साढ़े चार घंटे के अंतराल में आए और इनकी तीव्रता क्रमश: 2.9 और 3.4 दर्ज की गई. अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार से लेकर अब तक जम्मू के डोडा, किश्तवाड़, कटरा (रियासी) और उधमपुर जिलों में कम तीव्रता के कुल 13 भूकंप आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि भूकंप से हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है अधिकारियों के अनुसार, तड़के 4.32 बजे आए पहले भूकंप का केंद्र भद्रवाह शहर से 26 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. उन्होंने बताया कि दूसरा भूकंप सुबह 9.06 बजे आया, जिसका केंद्र डोडा से पांच किलोमीटर दक्षिण-पू्र्व में पांच किलोमीटर की गहराई में स्थित था इससे पहल शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के कटरा से 62 किमी दूर तड़के करीब 3ः28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. पिछले चार दिनों में जम्मू कश्मीर में यह 8वीं बार है, जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

About the author

Taasir Newspaper