देश

त्रिपुरा में उग्रवादी हमला, बीएसएफ जवान घायल,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR

19 अगस्त 2022,

नई दिल्ली

त्रिपुरा-मिजोरम-बांग्लादेश सीमा पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एनएलएफटी के हमले में बीएसएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। उत्तरी त्रिपुरा जिला के आनंदबाजार थाना क्षेत्र के बीएसएफ की 145वीं बटालियन के सीमानापुर-2 बीओपी में कार्यरत जवान को घायल हालत में हेलीकॉप्टर से अगरतला लाया जा रहा है। बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि जवान के शरीर में चार गोलियां लगीं हैं। सीमानापुर-2 बीओपी का बीएसएफ जवान शुक्रवार की सुबह सीमा पर रोजाना की तरह गश्त कर रहे थे। अचानक सीमा पार से आए उग्रवादियों ने बीएसएफ जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बीएसएफ के एक जवान को गोली लग गयी है। उग्रवादियों के हमले का बीएसएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। नतीजतन, उग्रवादियों का समूह मौके से फरार हो गया। घटना की खबर मिलते ही उत्तरी त्रिपुरा जिला के पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बीएसएफ के डीआईजी हेलीकॉप्टर से मौके पर गए। बीएसएफ ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घायल बीएसएफ जवान को हेलीकॉप्टर से अगरतला लाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

About the author

Taasir Newspaper