TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR
बिहार
25 अगस्त 2022,
हाजीपुर :महाप्रबंधक श्री अनुपम शर्मा की अध्यक्षता में आज दिनांक 25.08.2022 को मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में ईस्ट सेन्ट्रल कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ कर्मचारी कल्याण संबंधी कार्यों पर विचार-विमर्श एवं सुझावों के आदान प्रदान हेतु स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की वर्ष 2022 की प्रथम बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्षगण तथा उच्चाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि कर्मचारी हित अति महत्वपूर्ण है एवं रेल प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है । महाप्रबंधक महोदय ने प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रवैये के लिए कर्मचारी यूनियन के प्रति आभार प्रकट करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि रेलकर्मी के अथक परिश्रम से पूर्व मध्य रेल आने वाले समय में नई ऊंचाई प्राप्त करने में सफल रहेगा। बैठक में कर्मचारी यूनियन ने कर्मचारी हित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की । महाप्रबंधक महोदय ने कर्मचारी यूनियन की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक एवं त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मचारी कल्याण हेतु हर प्रकार की व्यवस्थाए की जाएगी जिससे रेलकर्मी एवं उनके परिवारजन को कोई असुविधा न हो । इसे यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है ।