लाइफस्टाइल

रिलायंस ज्वेल्स ने ‘आभार कलेक्शन 2022’ के लॉन्च के साथ अपनी 15वीं वर्षगांठ मनाई

Written by Taasir Newspaper

Taasir Urdu News Network – Syed M Hassan 11th Aug

“आभार 2022 – रिश्तों की डोर, नए कल की ओर” कैंपेन के साथ आधुनिक एवं ज्यामितीय डिज़ाइन वाले आभूषणों को पेश किया
नई दिल्ली –  रिलायंस ज्वेल्स हर साल अपने बेहतरीन आभार कलेक्शन के डिज़ाइन में इनोवेशन के साथ अपनी सालगिरह पर कृतज्ञता की भावना का जश्न मनाता है। इस साल 15वीं वर्षगांठ के मौके पर पेश किया गया ‘आभार कलेक्शन 2022’ मॉडर्न एवं ज्योमैट्रिक होने के साथ-साथ सारग्राही भी है, जो दृष्टि-भ्रम यानी ऑप्टिकल इल्यूजन से प्रेरित है और भविष्य की ओर देखने की सोच को दर्शाता है।”रिश्तों की डोर, नए कल की ओर” इस कैंपेन की थीम है, जो सही मायने में आभार कलेक्शन 2022 के डिज़ाइनों के अनुरूप है। यह एक नए और ख़ूबसूरत भविष्य की ओर साथ मिलकर आगे बढ़ने के वादे को प्रदर्शित करता है। ज्यामितीय आकृतियों, 3डी प्ले-ऑन एलिमेंट्स के साथ डिज़ाइन किए गए गोल्ड एवं डायमंड इयररिंग्स का लुक और अधिक ख़ूबसूरत नज़र आता है, जो इसे नए जमाने के फैशन में सबसे आगे रहने वाली तथा आत्मविश्वास से भरी महिलाओं के लिए श्रंगार का सबसे आदर्श साधन बनाता है। ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ के शानदार विचार को समकालीन ज्यामितीय पैटर्न, अलग-अलग परतों, रेखाओं एवं आकार के सारग्राही मिश्रण के साथ बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है।
इस कलेक्शन के हर डिज़ाइन को ग्राहकों की पसंद के अनुरूप स्टाइलिंग विकल्पों की पूरी रेंज के साथ प्रस्तुत किया गया है, जिसमें बेहद सादगी भरे लुक से लेकर जबरदस्त स्टाइल वाले आभूषण शामिल हैं। इसका हरेक डिज़ाइन बड़ी बारीकी से आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और अनोखेपन को उजागर करता है। यह उत्सव के परिधान की खूबसूरती में चार चाँद लगा सकता है, या हर दिन पहनने वाले आभूषण के रूप में आपके व्यक्तित्व को आकर्षण का केंद्र बना सकता है। यह शानदार कलेक्शन पूरे भारत के 150 से अधिक शहरों में 300 से ज्यादा शोरूम तथा शॉप-इन-शॉप्स में गोल्ड और डायमंड, दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। हाल ही में लॉन्च की गई आभार फिल्म में इस कलेक्शन को खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है, जिसे https://www.youtube.com/watch?v=FFiXPvx0-TY पर देखा जा सकता है।
इस कलेक्शन के लॉन्च के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री सुनील नायक, सीईओ, रिलायंस ज्वेल्स, ने कहा, “हर साल अपनी वर्षगांठ के मौके पर आभार कलेक्शन के लॉन्च जरिए हम सबसे खास डिज़ाइनों को पेश करना चाहते हैं, ताकि हम ब्रांड के प्रति अपना भरोसा और प्यार कायम रखने के लिए अपने सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त कर सकें। यह उन्हें अपने प्रियजनों और यहां तक कि खुद के प्रति आभार प्रकट करने की प्रेरणा देता है। इस साल अपनी 15वीं सालगिरह के मौके पर, हमने शानदार विचार और डिज़ाइन थीम के जरिए एक नए व उज्ज्वल भविष्य के वादे पर ध्यान केंद्रित किया है, साथ ही इन बातों को हमने बड़े आधुनिक और समकालीन तरीके से डिज़ाइन के सभी पहलुओं में शामिल किया है। यह कलेक्शन समय के साथ आगे बढ़ने और स्टाइल के मामले में नए आयामों की इच्छा को दर्शाता है।”
रिलायंस ज्वेल्स अपनी 15वीं वर्षगांठ मना रहा है और ब्रांड ने इस तरह के कलेक्शन के जरिए बेमिसाल डिज़ाइनों को पेश करने के सिलसिले को बरकरार रखा है। बीते वर्षों में, ब्रांड ने हमेशा आभूषणों और डिज़ाइनों के माध्यम से भावनात्मक तरीके से जुड़ने पर विशेष ध्यान दिया है। हर किसी को “बी द मोमेंट” की प्रेरणा देते हुए, रिलायंस ज्वेल्स का अब तक का सफ़र बेहद शानदार रहा है, और जिंदगी के साथ-साथ अपने ग्राहकों के कई यादगार लम्हों, अवसरों, त्योहारों और खुशियों का जश्न मनाया है। अपनी बनाई विरासत को कायम रखते हुए, ब्रांड ने अपने कलेक्शन और ऑफर्स से ग्राहकों को खुश करना जारी रखा है।इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए, रिलायंस ज्वेल्स 31 अगस्त, 2022 तक अपने सभी कलेक्शन में सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज और हीरे के आभूषणों की क़ीमत पर 25% तक की छूट का शानदार ऑफ़र दे रहा है। यह कलेक्शन पूरे भारत में मौजूद ब्रांड के सभी शोरूम और शॉप-इन-शॉप्स पर उपलब्ध होगा, साथ ही ग्राहक https://bit.ly/PR_Aabhar पर ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं।
रिलायंस ज्वेल्स का परिचय:
रिलायंस ज्वेल्स भारत में रिटेल कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी, रिलायंस रिटेल लिमिटेड का एक हिस्सा है। यह ब्रांड सोने, हीरे और चांदी के आभूषणों की शानदार और बड़ी रेंज पेश करता है। बेहतरीन डिज़ाइन और कारीगरी पर विशेष ध्यान देते हुए, रिलायंस ज्वेल्स का लक्ष्य अपने ग्राहकों को बेहद खास और बेमिसाल डिजाइनर कलेक्शन उपलब्ध कराना है, जो कला, शिल्प और भारत की समृद्ध विरासत से प्रेरित हो। रिलायंस ज्वेल्स अपने ग्राहकों के जीवन के हर खास लम्हे का जश्न मनाने में यकीन रखता है।
रिलायंस ज्वेल्स के पास भारत के 150 से अधिक शहरों में 300 से ज्यादा फ्लैगशिप शोरूम और शॉप-इन-शॉप्स का स्वामित्व है और उनका संचालन करता है, साथ ही बड़ी तेज़ी से अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रहा है। ब्रांड हमेशा अपने ग्राहकों को बेमिसाल सेवाएं और आभूषणों की खरीदारी का सम्मिलित अनुभव प्रदान करके उनकी खुशी सुनिश्चित करता है। रिलायंस ज्वेल्स में सोने एवं हीरे के आभूषण प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अच्छी कीमतों पर उपलब्ध हैं। शून्य-बर्बादी और प्रतिस्पर्धियों की तुलना में किफायती मेकिंग चार्जेज से ग्राहकों के लिए 100% संतुष्टि सुनिश्चित होती है। रिलायंस ज्वेल्स अपने प्रत्येक आभूषण में 100 प्रतिशत शुद्धता, पारदर्शी कीमत और गुणवत्ता की गारंटी का भरोसा देता है। ब्रांड केवल 100% बीआईएस हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की बिक्री करता है, और आभूषणों में इस्तेमाल किया जाने वाला प्रत्येक हीरा स्वतंत्र प्रमाणन प्रयोगशालाओं द्वारा प्रमाणित होता है। रिलायंस ज्वेल्स के सभी शोरूम में मरम्मत के लिए क्यूसी टेक रूम, तथा ग्राहकों के लिए सोने की शुद्धता के निःशुल्क आकलन हेतु कैरेट मीटर की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा ब्रांड हर खरीदारी पर ग्राहकों को लॉयल्टी प्वॉइंट भी देता है।
अपने कलेक्शन में विभिन्न प्रकार के शानदार डिज़ाइनों के साथ, रिलायंस ज्वेल्स के पास हर शख़्सियत और हर मौके के लिए आभूषण उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए, कृपया http://www.reliancejewels.com पर जाएँ
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/reliancejewels/
यूट्यूब: https://bit.ly/3CFj3Y5 पर हमारा यूट्यूब चैनल देखें और सब्सक्राइब करें

About the author

Taasir Newspaper