खेल

आईसीसी ने किया टी20 वर्ल्ड 2022 की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR

30 सितंबर 2022,

नई दिल्ली

16 ऑक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप 2022 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग गई हैं. ग्राउंड स्टाफ से लेकर ICC ऑफिशियल्स तक विश्व कप को सफल बनाने की तैयारी में लगे हैं. इसी बीच इंटरनेशनल क्रिेकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट में दी जाने वाली राशि की घोषणा कर दी है. इसमें जीतने वाली टीम से लेकर हारने वाली टीम तक को मालामाल करने वाला बजट रखा गया है. ICC टी-20 विश्व कप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानि करीब 13 करोड़ रुपए की ईनाम राशि दी जाएगी. ICC ने घोषणा करते हुए बताया है कि 13 नवंबर को जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर की राशि दी जाएगी. इसके अलावा फाइनल मैच में हारने वाली टीम को इसकी आधा यानि करीब 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे.आपको बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर का पुस्कार पूल रखा गया है. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की 4-4 लाख डॉलर की राशि दी जाएगी. इसके अलावा कुल 12 टीमों में से सुपर 8 से ही बाहर होने वाली टीमों को 70-70 हजार डॉलर की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई है. क्वालीफायर खेलने वाली 8 टीमों में से पहले दौर से बाहर होने वाली 4 टीमों को 40-40 हजार डॉलर की इनामी राशि दी जाएगी.

About the author

Taasir Newspaper