विज्ञान-टेक्नॉलॉजी

Google के इस फीचर से आएगी अब फोन पर साफ आवाज,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR

10 सितंबर 2022,

नई दिल्ली

मोबाइल पर बात करते हुए अक्सर आवाज़ साफ़ नहीं आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए Wifi कालिंग का फीचर पेश किया गया था। लेकिन जब आप वाई फाई नेटवर्क में नहीं होते तब ये फीचर भी किसी काम का नहीं रह जाता। लेकिन Google अब इस परेशानी को जल्द दूर करने वाली है। कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है जिससे फोन पर बात करते हुए आवाज़ अब साफ़ और स्पष्ट सुनाई देगी। Google हर बार अपने Android में कई नए फीचर्स लाती है। कंपनी पिछले काफी समय से Android के अगले वर्जन Android 13 पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गूगल एंड्रॉयड 13 में Clear Calling के नाम से एक नया फीचर पेश कर सकती है। इस फीचर के लांच होने के बाद यूजर्स कहीं भी और किसी से भी क्लियर यानी साफ और स्पष्ट आवाज में फोन पर बात कर सकेंगे। यह फीचर कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड में आने वाली किसी भी तरह की नॉइज़ या आवाज को कम कर देगा। जिसके कारण यूजर्स को कॉलिंग के दौरान आने वाली आवाज ज्यादा क्लियर औए स्पष्ट सुनाई देगी।मीडिया रिपोर्ट में टेस्टिंग के दौरान कुछ फोटो भी साझा किये गए हैं। इनमें दिख रहा है कि यह फीचर फोन की Settings में जाकर Sound & Vibration में जाकर मिलेगा। हालांकि हमारे पास Android 13 नहीं आया है इसलिए ये हमें नहीं दिखेगा। फोन की Sound & Vibration सेटिंग्स में जाकर Use Clear Calling का फीचर मिलेगा जिसे इनेबल करना होगा। रिपोर्ट में जारी किये गए फोटो में इस फीचर के ठीक नीचे कुछ पॉइंट भी लिखे दिखाई दे रहे हैं। इन पॉइंट्स में यह लिखा हुआ है कि यह फीचर ज्यादातर मोबाइल नेटवर्क्स पर काम कर सकता है, लेकिन वाई-फाई कॉलिंग के दौरान यह फीचर काम नहीं कर पाएगा। इसके अलावा यहाँ ये भी लिखा है कि आपके कॉल का कंटेंट गूगल को नहीं भेजा जाएगा। अब यह फीचर कितना असरदार रहेगा, यह इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगा।

About the author

Taasir Newspaper