देश

5000 एम एच बैटरी के साथ टेक्नो पॉप6 प्रो लॉन्च, अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 6,099 रुपये में खरीदें,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR

 03 अक्टूबर 2022,

नई दिल्ली

इंडिया के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो मोबाइल ने एक बार फिर से  टेक्नो पॉप 6 प्रो  के जरिए सब 8 के सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री की है। कंपनी ने इस सेगमेंट में अग्रेसिव प्राइस रेंज में  टेक्नो पॉप 6 प्रो  को 6099 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। भारत प्राथमिकता वाला बाजार है, जहां हर तिमाही लाखों उपभोक्ता अपना पहला स्मार्टफोन खरीदते हैं। टेक्नो अपनी पॉप सीरीज के जरिए एंट्री लेवल सेगमेंट में बेहतर स्पेसिफिकेशंस कैमरा कैपेबिलिटी, रिलायबल बैटरी और बड़े डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन को अग्रेसिव प्राइस में पेश कर रहा है।   पॉप 6 प्रो में 6.56″  एच डी + डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल रहा है। फोन में 5000एम एच बैटरी है, जिसका स्टैंडबाय टाइम 42 दिनों का है। स्मार्टफोन में 8 एम पी ड्यूल रियर कैमरा है जो इमर्सिव इमेज क्वॉलिटी देता है। इसमें आपको प्री-इंस्टॉल्ड फोटोग्राफी टेक्निक और फिल्टर्स मिल रहे हैं। फोन में माइक्रो स्लिट फ्रंट फ्लैशलाइट के साथ 5एम पी डॉट नॉच सेल्फी शूटर मिल रहा है, जो कम लाइट कंडीशन में भी बेहतरीन फोटो क्लिक करता है। स्माार्टफोन एलिगेंट और क्रिस्प डिजाइन के साथ आता है, जिससे फोन प्रीमियम दिखाई देता है। टेक्नो मोबाइल इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, “ हाई-स्पीड इंटरनेट के प्रसार और लगातार बढ़ते कंटेंट कंज्मपशन के साथ, एंट्री-लेवल सेगमेंट में, विशेष रूप से टियर 3 शहरों और कस्बों में उच्च गुणवत्ता वाले डिवाइसों की अत्यंत आवश्यकता है। अपनी पॉप सीरीज के तहत हम 5K से 8K रेंज तक के स्मार्टफोन पर फोकस कर रहे हैं, जहां उपभोक्ता नए उत्पादों को आजमाने के लिए अधिक इच्छुक हैं। हमने सब-8k सेगमेंट में तीसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया है। पॉप 6 प्रो के नए लॉन्च के साथ हम एंट्री लेवल में ग्राहकों को वीडियो वॉचिंग एक्सपीरियंस में आने वाली मुश्किलों से निजात देते हुए 6.56इंच डॉट नॉच डिस्प्ले, ब्राइटर कलर आउटपुट आई केयर फीचर के साथ दे रहे हैं। साथ ही फोन में 5000एम एच की बड़ी बैटरी है। ग्राहकों को इस फोन में एंड्रॉयड के साथ यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस मिलेगा। इन त्योहारों के समय में, युवा अग्रेसिव प्राइस रेंज में एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। पॉप सीरीज के स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी की अच्छी क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं, जो अपने प्रतिस्पर्धियों पर स्मार्टफोन को एक अतिरिक्त बढ़त देते हैं। टेक्नो पॉप 6 प्रो  को 6099 रुपये में लॉन्च किया गया है। आज से यह फोन   अमेज़न डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। एस बी आई  बैंकिंग कार्ड के जरिए बायर्स को इस फोन पर 10 पर्सेंट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। टेक्नो पॉप 6 प्रो की खास बातें  5000 एम एचकी बड़ी बैटरी  पॉप 6 प्रो  में 5000एम एच की बड़ी बैटरी है। इसमें आपको 45 घंटे का कॉलिंग टाइम और 125 घंटे का म्यूजिक टाइम मिलता है। बैटरी लैब 2.1 के साथ आने वाले इस फोन का स्टैंडबाय टाइम 42 दिनों का है। क्लीयर इमेज के लिए 8एम पी स्टाइलिश ड्यूल रियर कैमरा पॉप 6 प्रो में 8एम पी का ड्यूल रियर कैमरा है, जो लो लाइइट में भी अच्छी फोटो क्लिक कर सकता है। इसमें आपको एआई पोर्टेट, एचडीआर, फिल्टर्स जैसे कई मोड्स मिलते हैं। ब्राइटर सेल्फी के लिए माइक्रो स्लिट फ्रंट फ्लैश बेहतरीन सेल्फी के लिए फोन में 5एम पी डॉटनॉच कैमरा है, जो लो लाइट कंडीशन में फ्रंट फ्लैश के साथ अच्छी फोटो क्लिक करता है। आप एक परफेक्ट क्लिक करने के लिए फ्रंट फ्लैश की चमक को भी एडजस्ट कर सकते हैं

About the author

Taasir Newspaper