Taasir Urdu News Network – Syed M Hassan 30th Dec.
अरवल, 30दिसंबर:बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई अरवल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष काला बिल्ला लगाकर धरना देते हुए
दलित विरोधी गरीब विरोधी थाना अध्यक्ष संजीत सिंह पर 302 का मुकदमा करने हेतु एवं उन्हें बर्खास्त कर जेल में डालो
परासी थाना कांड जहां पर 8 वर्षीय पुत्री और उसकी मां सुमन देवी को जिंदे पेट्रोल से जला दिया गया उस पर थाना अध्यक्ष संजीत सिंह को लाइन हाजिर किया गया था मात्र 15 दिन मे उससे भी बड़ा थाना में पोस्टिंग करके कलेर थाना अध्यक्ष बनाया गया
यह कैसा न्याय है—
बता दें कि दलित के वोट लेकर नीतीश कुमार दलितों पर अन्याय कराने का जिम्मा उठा लिए हैं जिसे बहुजन समाज पार्टी कतिपय बर्दाश्त नहीं करेगा जिस कांड का उच्च स्तरीय जांच की मांग सभी पार्टियां कर रही थी बिना जांच के ही चकिया गांव के घटना के इनाम के रूप में परासी थाना अध्यक्ष संजीत सिंह को उससे भी बड़ा कलेर थाना अध्यक्ष बना दिया गया पुलिस अधीक्षक एवं इनके तबादला का भी उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए अगर जांच होगा तो बहुत से बड़े नेता और पदाधिकारियों का मिलीभगत भी सामने आएगा बहुजन समाज पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पीएमसीएच तक जाने का काम किया था एवं 8 वर्षीय पुत्री श्रद्धा कुमारी की मृत्यु के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेता अरवल का दौरा किए थे और इसके संघर्ष में राज्यसभा और लोकसभा में बात भी उठी है लेकिन बिहार में हम लोगों के विधायक नहीं रहने के कारण किसी ने भी इस घटना का विधानसभा में जिक्र नहीं किया यह दलितों के साथ कैसा न्याय है जल्द ही बहुजन समाज पार्टी इस घटना काम उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए जन आंदोलन तेज करते हुए राजभवन मार्च करेंगे आज धरना पर बैठे बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव जिला महासचिव अखिलेश कुमार जिला सचिव दिलीप कुमार जिला सचिव सरवन कुमार उपाध्यक्ष प्रोफेसर शिव कुमार चंद्रवंशी लाल किशोर सिंह दिलीप कुमार बिहारी राम सुरेश राम धीरेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार विनोद राम ललन राम सुरेश दास सूरज कुमार धनेश पासवान शिव कुमार चंद्रवंशी रामेश्वर पासवान दिलीप पासवान राजनीश यादव मंटू यादव गुड्डू यादव एवं सैकड़ों लोग