बिहार राज्य

तीन बोतल शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

Written by Taasir Newspaper

Taasir Urdu News Network – Syed M Hassan 30th Dec.

मोकामा। आरपीएफ थाना की पुलिस ने हाथीदह स्टेशन पर ट्रेन नं- 22643 सें दो युवकों को तीन बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । मोकामा आरपीएफ थाना प्रभारी हरिकेश मीणा ने बताया कि हाथीदह रेलवे स्टेशन पर  दो युवक की पिट्ठू बैग को उतारकर तलाशी ली गई।  जिला बेगूसराय थाना चंदपुरा के निवासी रोशन कुमार के बैग से दो बोतल शराब बरामद किया गया व बेगूसराय जिला थाना मटिहानी  के निवासी नीतीश कुमार के बैग से एक बोतल शराब बरामद किया गया दोनों अभियुक्त हाथीदह  जीआरपी थाने को सौंप दिया गया । जीआरपी थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रहे हैं ।

About the author

Taasir Newspaper