बिहार राज्य

राष्ट्रीय जैविक संस्थान, नोएडा में सम्मानित हुवे पटना विवि के छात्र मासूम अली

Written by Taasir Newspaper

Taasir Urdu News Network – Syed M Hassan 5 th Dec

मासूम अली  बने फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑफ आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया के गवर्निंग बॉडी सदस्य*
*राष्ट्रीय जैविक संस्थान में हुए सम्मानित*
राष्ट्रीय जैविक संस्थान के डायरेक्टर डा. अनूप अनविकार एंव फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट श्री नरेश कुमार भाटिया के द्वारा गोपालगंज जिले के चौरॉव निवासी गोल्ड मेडलिस्ट मासूम अली को सम्मानित किया गया।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर आर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में एक व दो दिसंबर को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल, नोएडा में आयोजित दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था।उक्त कॉन्फ्रेंस में मासूम ने बिहार का नेतृत्व करते हुए रिप्लेसमेंट ब्लड डोनेशन एंव थेलेसीमिया मेजर जैसी घातक बीमारी पर अपना अनुभव साझा करते हुए गेस्ट स्पीकर के रूप में अपनी बात रखी थी।मासूम अली ने 8 बार रक्तदान किया है।उक्त सेमिनार में स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं एनआईबी के अतिरिक्त एनबीटीसी, नाको एवम एफ.बी.डी.ओ.आई. के वरीय साइंसटिस्ट/ पदाधिकारी के साथ साथ देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे।इस दौरान फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल अपूर्वा घोष द्वारा छात्र मासूम अली और शिक्षक अनवर हुसैन को गवर्निंग बॉडी का मेंबर बनाये जाने की घोषणा की गयी।

About the author

Taasir Newspaper