Taasir Urdu News Network – Syed M Hassan 5 th Dec
वैशाली । चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत मंसूरपुर हलैया निवासी महेश महतो का शरीर शाहपुर खुर्द के चौड के किनारे मृतक के रूप में मिलने से ग्रामीण में मचा कोहराम ज्ञात हो कि श्री महतो 24 नवंबर 20 22 को शाहपुर खुर्द अपने रिश्तेदार के यहां गया था जहां से श्री महतो गायब हो गया जिसकी तलाश उसके पिता पूरन महतो कटहरा ओपी दी जहां कटहरा ओपी इस की तलाश कर ही रहा था कि 4 दिसंबर 20 22 को उनके पुत्र की लाश शाहपुर के चौड किनारा में मिला जिस से ग्रामीण में कोहराम मच गया इस लाश को लेकर ग्रामीण मुजफ्फरपुर और महुआ पथ पर मुस्तफापुर चौक पर लाकर आगजनी की और रास्ता को जाम कर मृतक के दोषी को हिरासत में लेने की मांग कर रही थी इसी दौरान कटहरा ओपी मामले को समझने और ग्रामीण से बात करने के लिए अपने दस्ते के साथ पहूंचे और बात करने की कोशिश की लेकिन दर्द से व्याकुल मिरतक के परिवार ने टुट परा और काफी बहसा बहसी की फिर मामला बहुत देर के बाद शांत हुआ तथा जिला परिषद मनोज राय के आने के बाद मामला को संजीदगी से लेने की कोशिश की लेकिन उस वक्त भी ग्रामीण ने काफी शोर-शराबा किया खबर लिखे जाने तक उसके परिजन मुस्तफापुर चौक पर अड़े रहे जिस से मुजफ्फरपुर आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा श्री पूरन महत्व एवं उसके भाई का आरोप है कि दुश्मनी से मेरे पुत्र को मार कर फेंक दिया गया है पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है अब देखना यह है कि इस दुर्घटना का रहस्य क्या है मालूम हो कि स्वर्गीय 40 वर्षीय श्री महेश महतो 5 भाई थे सब अलग अलग जिंदगी गुजार रहे थे स्वर्गीय श्री महतो को दो बेटी तन्नू 4 वर्ष, नंदनी 7 वर्ष एवं पुत्र धीरज कूमार 10 है इस घटना से समाज गहरा सोग में डुब गया है