TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR
27 फ़रवरी 2023,
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपना दबदबा महिला क्रिकेट में बरकरार रखते हुए छठी बार टी20 विश्व कप पर रविवार को मेजबान द. अफ्रीका को 19 रन के अंतर से मात देकर कब्जा कर लिया। लगातार सात बार टूर्नामेंट के फाइनल में शिरकत करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताबी जीत का छक्का जड़ने में सफल हुई है। ऐसे में आइए नजर डालते हैं वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को खिताबी जीत के बाद कितनी इनामी राशि मिली? किस खिलाड़ी के सिर पर फाइनल मुकाबले में जीत का सेहरा सजा और किस खिलाड़ी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया? आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप 2023 की ईनामी राशि का ऐलान पहली ही कर दिया था। टूर्नामेंट में कुल 20.28 करोड़ रुपये(24.5 लाख अमेरिकी डॉलर) की राशि दांव पर थी जो कि टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर दी जानी थी। ऐसे में छठी बार वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में 8.27 करोड़ रुपये की राशि आई है। वहीं उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 4.13 करोड़ रुपये मिले हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम को 1.73 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। ग्रुप स्टेज को पार नहीं कर पाने वाली टीमें भी खाली हाथ स्वदेश नहीं लौटी हैं। सभी टीमों को 24.83 लाख रुपये के अलावा ग्रुप मैच जीतने पर प्रतिमैच 14.48 लाख रुपये मिले हैं। इस हिसाब से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगभग 2.25 करोड़ रुपये की ईनामी राशि के साथ वापस लौटी है। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की जीत का सेहरा सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी के सिर पर सजा। पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी कर रही मूनी ने फाइनल के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी बचाकर रखी थी। उन्होंने 53 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को 20 ओवर में 157 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान मूनी ने 9 चौके और एक छक्का जड़ा। मूनी टी20 विश्व कप के इतिहास में लगातार दो बार फाइनल में अर्धशतक जड़ने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं। इस शानदार पारी के लिए उन्हें फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराइंडर एश्ले गार्डनर को पूरे टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने टी20 विश्व कप 2023 में 110 रन बनाने का साथ-साथ 10 विकेट भी चटकाए और हमवतन मेगन शट के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन 11 विकट के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज रहीं। एश्ले गार्डनर ने न्यजीलैंड के खिलाफ पर्ल में 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा।