भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. लंबे वक़्त से अपनी चोट से जूझ रहे जडेजा अब एक बार फिर भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच में 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इस मैच के लिए जडेजा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने बुधवार को भाग लेने की उनकी तैयारी पर एक फिटनेस रिपोर्ट जारी की, जिससे उनके नागपुर में टीम के बाकी सदस्यों में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हुआ, जहां टीम टेस्ट और सीरीज की तैयारी में छोटा कैंप लगाएगी. जडेजा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की ओर से एक मैच खेल था. तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए उस मैच में जडेजा ने करीब 42 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे. अब उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी का फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के पहले मैच में उनका खेलना लगभग तय है.जडेजा ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच 2022 के एशिया कप में खेला था. टूर्नामेंट के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें क्रिकेट से पांच महीने तक दूर रहना पड़ा. इसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी नहीं खेल पाए थे.एक तरफ जडेजा के टीम में शामिल होने की खबर आई, दूसरी तरफ टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर पहले मैच से बाहर हो चुके हैं. अय्यर अभी एनसीए में रिहैब करेंगे और दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम पर काम करेंगे.