भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों शादियों का दौर चल रहा है और कई खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ विवाह कर रहे हैं। इसी कड़ी में टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ सोमवार शाम को शादी रचाई और हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। दोनों की शादी महाराष्ट्र के कर्जत में आयोजित की गई। विवाह मराठी रीति-रिवाज के साथ हुआ। शादी संपन्न होने के शार्दुल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए खूबसूरत संदेश के साथ फोटो शेयर की। जो कि हर तरफ वायरल हो रही है। मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लेने के बाद शार्दूल ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया और अपनी पत्नी के लिए रोमांटिक पोस्ट किया। स्टार ऑलराउंडर ने लिखा, “मेरे अच्छे और बुरे समय में मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया, आपके साथ मैने जीवन जीने का असली मायने सीखा,मैं अब से अंत तक आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं।”शार्दूल ठाकुर की पत्नी मितीली पारूलकर एक बेकिंग का बिजनेस चलाती हैं। बिजनेसवुमेन मिताली मुंबई के पास ठाणे में ऑल द बेक्स नाम का एक स्टार्टअप चलाती हैं। मिताली को सोशल मीडिया पसंद है, लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। उनका लंबे समय से शार्दूल के साथ अफेयर चल रहा था और दोनों ने 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई भी की थी।