देश

वीडियो कॉल में प्रेमिका को बनाया गवाह और दे दी जान

Written by Taasir Newspaper
TAASIR HINDI NEWS NETWORK WASEEM

वीडियो कॉल में प्रेमिका को बनाया गवाह और दे दी जान

धनबाद, 7 फरवरी

धनबाद के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलखडीह स्थित एक आवास के कमरे में सुमित बाउरी (20 ) ने सोमवार देर रात अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते-करते फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से मृत युवक के परिजनों पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि सुमित बाउरी अपनी प्रेमिका से पिछले 10 वर्षों से प्यार करता था। पहले की तरह कल भी सुमित अपने घर से खाना खाकर सोने के लिए गोलखडीह वाले आवास में आया था। देर रात तक उसकी अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बातचीत हुई। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों विवाद हुआ और सुमित ने फांसी लगा ली। बता दें कि सुमित बाउरी की प्रेमिका का विवाह किसी अन्य लड़के से अगले महीने मार्च में होने वाली थी।

घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची तीसरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

About the author

Taasir Newspaper