खेल

तीसरा वनडे आज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में आर-पार की लड़ाई,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR 

22 मार्च  2023,

नई दिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों के बीच आज तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. सीरीज में दोनों टीमें अभी 1-1 की बराबरी पर हैं. निर्णायक मुकाबला रोमांच से भरपूर होगा. दोनों टीमें सीरीज जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाती हुई नजर आएंगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 6 साल बाद वनडे में भिड़ रही हैं. इससे पहले दोनों साल 2017 में यहां आमने सामने हुई थीं. तब भारत ने बाजी मारी थी.स्टीव स्मिथ अपने 5000 वनडे रन से 51 रन दूर हैं. उन्होंने एक सेंचुरी जड़ते ही दिग्गज रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे जिनके नाम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी है. स्मिथ इस मुकाबले में बतौर कप्तान होंगे. वह पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में कंगारू टीम की कप्तानी कर रहे हैं.विराट कोहली ने चेन्नई में 7 वनडे पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं. वह कुल 283 रन बना चुके हैं. चेपॉक में विराट 4 बार सिंगल डिजिट में भी आउट हो चुके हैं. कोहली इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आज तीसरे वनडे में भिड़ रही हैं. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से जुड़ी पल पल की अपडेट्स के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.

About the author

Taasir Newspaper