देश

नीतीश कुमार को 36 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार,सूरत से पटना ला रही बिहार पुलिस,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR 

22 मार्च  2023,

नई दिल्ली

मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गुजरात पुलिस ने सूरत से गिरफ्तार किया और बिहार पुलिस को सौंप दिया है। आरोपी युवक ने इंटरनेट के जरिए बिहार के सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद, बिहार पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के लिए गुजरात क्राइम ब्रांच से मदद मांगी। आरोपी को पकड़ने के लिए सूरत क्राइम ब्रांच की एक टीम जांच में जुटी थी। सूरत क्राइम ब्रांच की एक टीम ने लसकाना गांव निवासी 28 वर्षीय अंकित कुमार पिता विनय कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी ने गत 20 मार्च को इंटरनेट के माध्यम से एक मीडिया चैनल से संपर्क किया था। 36 घंटे में मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे पटना जिले के सचिवालय थाने के अधिकारियों को सौंप दिया है। बिहार पुलिस आरोपी को लेकर गुजरात से रवाना हो गई है। पुलिस आरोपी को बिहार लेकर आएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About the author

Taasir Newspaper