देश

बस कुछ देर में CBI के सामने पेश होने जा रहे तेजस्वी,कितने देर तक चलेगी पूछताछ,

Written by Taasir Newspaper
TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NEERAJ KUMAR 

25 मार्च  2023,

नई दिल्ली

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शनिवार को सीबीआई के सामने पेश होंगे. उनसे लैंड फॉर जॉब स्कैम में पूछताछ की जाएगी. दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में तेजस्वी यादव से पूछताछ की जएगी.सीबीआई शनिवार सुबह 11 बजे से तेजस्वी से पूछताछ शुरू कर सकती है और संभव है कि उनसे कई घंटों की पूछताछ हो.तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू परिवार के कई लोग आरोपित हैं.उसमें तेजस्वी का भी नाम शामिल है.इसी कारण सीबीआई ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए पेश होने का समन जारी किया था.हालांकि तीन बार समन जारी होने के बाद भी तेजस्वी पेश नहीं हुए. यहां तक कि उन्होंने समन को कोर्ट में चुनौती दी और तर्क दिया था कि बिहार में बजट सत्र चल रहा है। ऐसे में वह पूछताछ के लिेए प्रस्तुत नहीं हो पाएंगे। लेकिन अदालत ने तेजस्वी के इन तर्कों को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा है कि शनिवार को सदन का कार्यवाही नहीं होती है। ऐसे में इस दिन वह पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर में प्रस्तुत हो सकते हैं। मामले में सीबीआई ने यह भी साफ कर दिया है कि तेजस्वी से हाल फिलहाल सिर्फ पूछताछ की जाएगी। उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। बता दें अब तक इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद,राबड़ी देवी,मीसा भारती सहित आधा दर्जन लोगों के पूछताछ की है। सीबीआई की चार्जशीट में इन सभी का नाम शामिल किया गया है। अब सीबीआई आज की पूछताछ में तेजस्वी से यह सवाल कर सकती है कि आखिर उन्होंने बेहद कम उम्र में कैसे कई सम्पतियों का मालिकाना हक हासिल किया. लैंड फोर जॉब मामले में उन्हें क्या जानकारी है.जिन कम्पनियों के निदेशक तेजस्वी रहे हैं उसके वित्तीय लेनदेन और वित्त पोषण का आधार क्या है. गौरतलब है कि इसमामले में पहले ही लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ हो चुकी है.

About the author

Taasir Newspaper