देश

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी,.शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नतीजे जारी किए,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR 

21 मार्च  2023,

नई दिल्ली

बिहार बोर्ड इंटर के 13 लाख से अधिक छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार समाप्त हो गया है. बिहार बोर्ड ने इंटर के नतीजे घोषित कर दिए हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने नतीजे जारी किए. जिसके अनुसार कुल 83.7 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की. साइंस से आयुषी, आर्ट्स से मोहनिशा, एवं कॉमर्स से रजनीश औऱ सौम्या ने टॉप किया है. अब छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा पर भी नतीजे उपलब्ध हैं. विद्यार्थियों को वेबसाइट पर जाकर, अपने रोल नंबर एवं जन्म तिथि की मदद से उसे देखना होगा. बता दें कि तकरीबन 13 लाख 18 हजार छात्र बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे. जोकि 1 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित की गई थी. फिलहाल परीक्षा के नतीजों को लेकर लेटेस्ट अपडेट क्या है, इसकी पूरी जानकारी आप यहां चेक करें.कॉमर्स में पहले स्थान पर दो स्टूडेंट सौम्या शर्मा और रजनीश पाठक रहे. दोनो टॉपर औरंगाबाद के रहने वाले हैं.कॉमर्स में दूसरे स्थान पर 3 छात्राएं भूमि, तनुजा और कोमल रहीं.साइंस में खगड़िया की आयुषी बनीं टॉपर नालंदा के हिमांशु बने दूसरे साइंस टॉपर औरंगाबाद के शुभम बने तीसरे साइंस टॉपर सारण की अदिति बनीं चौथी साइंस टॉपर अररिया की रमा बनीं 5वी साइंस टॉपर आर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिशा बनीं टॉपर पूर्णिया की ही प्रज्ञा रहीं दूसरी टॉपर आर्ट्स में नालंदा के सौरभ रहे तीसरे टॉपर बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स में रजनीश और सौम्या बने टॉपर. वहीं आर्ट्स में मोहनिशा ने टॉप किया है. इसके अलावा आयुषी नंदन साइंस की टॉपर बनीं हैं. आयूषी खगड़िया की हैं. नालंदा के हिमांशु साइंस के सेकेंड टॉपर रहे.बिहार बोर्ड इंटर के नतीजों के अनुसार साइंस में 83.93 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए. वहीं आर्ट्स में कुल 82.74 फीसदी एवं वाणिज्य में 93.35 फीसदी सफल घोषित किए गए.

About the author

Taasir Newspaper