खेल

भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने जीता गोल्ड मेडल,

Written by Taasir Newspaper
TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NEERAJ KUMAR 

25 मार्च  2023,

नई दिल्ली

भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीतू घंघास ने 48 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की लुटसेखन अलतेंगसेंग को हराया. भारतीय बॉक्सर ने इस मुकाबले को 5-0 से अपने नाम कर लिया. इससे पहले शनिवार को नीतू घंघास ने सेमीफाइनल मैच में कजाकस्तान की बॉक्सर को हराया था. वहीं, आज के दिन भारत के खाते में एक और गोल्ड मेडल आ सकता है.नीतू घंघास के बाद अब भारतीय फैंस की निगाहें स्वीटी बूरा पर रहेंगी. दरअसल, स्वीटी बूरा भी वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं. भारतीय बॉक्सर स्वीटी बूरा 81 किलो भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहीं. इस तरह आज नीतू घंघास के बाद एक और गोल्ड मेडल भारत के खाते में आ सकता है. वहीं, रविवार यानि 26 मार्च को निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन पर निगाहें रहेंगी.निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच चुकी हैं. निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन फाइनल मुकाबले में 26 मार्च को उतरेगी. इस तरह वीमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप फाइनल में भारत की 4 बॉक्सर जगह बनाने में कामयाब रहीं. नीतू घणघस के अलावा स्वीटी बूरा, निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी फाइनल में पहुंची हैं. बहरहाल, नीतू घंघास ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया है. अब भारतीय फैंस की निगाहें स्वीटी बूरा, निखत जरीन और लवलीना बोरहेगन भी रहेंगी. गौरतलब है कि नीतू घंघास ने 48 किलो भार वर्ग में मंगोलिया की लुटसेखन अलतेंगसेंग को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया है.

About the author

Taasir Newspaper