बॉलीवुड

सलमान खान को गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR 

20 मार्च  2023,

नई दिल्ली

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय एक्टर में से एक माने जाते हैं. आलम ये है कि सलमान के चाहने वालों की तादाद काफी ज्यादा है. मौजूदा समय में सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. 18 मार्च को सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गोल्डी बरार की ओर से धमकी भरा ई-मेल मिला है. इस धमकी भरे ई-मेल को लेकर सलमान खान के दोस्त प्रशांत गुंजालकर ने बड़ा खुलासा किया है.सलमान खान के ऑफिस पर गोल्डी बरार की ओर से ये धमकी भरा ई-मेल मिला है. इस मामले में सलमान खान के दोस्त प्रशांच गुंजालकर ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई और पुलिस ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपॉर्टमेंट की सुरक्षा को भी काफी बढ़ा दिया है. इस बीच ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशांत ने सलमान खान को मिले धमकी भरे में ई-मेल में क्या-क्या लिखा था, उसकी जानकारी दी है.खबर में बताया गया है कि ये ई-मेल मोहित गर्ग नाम की आईडी से आया है, जिसमें लिखा है कि- ‘तेरे बॉस सलमान खान से हमारे भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. फेस टू फेस बात करनी है वो भी अपने बॉस को अच्छे से बता देना, मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना अपने बॉस से, लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, अगर नहीं देखा तो देख ले. अभी टाइम रहते सूचित कर दिया है. अगली बार झटका देखने को मिलेगा.’ मालूम हो कि सलमान खान के दोस्त प्रशांत आए दिन उनके ऑफिस आते जाते रहते हैं. जिसके चलते उन्होंने ये जानकारी दी है.इंटरव्यू के दौरान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. बिश्नोई ने कहा था कि- ‘सलमान बीकानेर के मंदिर में हमारे समाज के लोगों से माफी मांग ले वरना उसको ठोस जवाब दिया जाएगा.’

About the author

Taasir Newspaper