खेल

हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे में करेंगे कप्तानी, थोड़ी देर में होगा टॉस,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR 

17 मार्च  2023,

नई दिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। कुछ ही देर में मैच का टॉस होगा। इस मैच में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टीम की कमान संभालते दिखाई देंगे। सीरीज के बाकी दो मैचों में रोहित ही टीम की कप्तानी करेंगे। BCCI ने पहले ही बता दिया था कि रोहित ने पारिवारिक कारणों से सीरीज के पहले वनडे मैच से आराम लिया है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें इस साल के आखिरी में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों पर होगी। इस मैदान पर दोनों टीमें तीन साल बाद आमने-सामने होंगी। यहां पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक चार मैच खेले गए। इनमें भारतीय टीम सिर्फ एक ही जीत सकी। तीन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को सफलता मिली। पिछली बार साल 2020 में जब दोनों टीमें यहां आमने-सामने थीं, तब कंगारू टीम 10 विकेट से जीती थी। भारतीय टीम ने इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अलग-अलग वनडे सीरीज में सभी छह मैच जीतकर शानदार शुरुआत की है। इन छह वनडे मैचों में शुभमन गिल ने तीन शतक और 113.40 की औसत के साथ 567 रन बनाए है। विराट कोहली ने भी सीमित ओवरों की खराब फॉर्म को पहले ही पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने इस साल 67.60 के शानदार औसत से 338 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति के बावजूद किसी भी परिस्थिति में मैच जीतने का माद्दा रखती है। कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया को लीड करेंगे। कमिंस और जोश हेजलवुड इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं लेकिन डेविड वार्नर और हरफनमौला एश्टन एगर टीम से जुड़ गए हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 143 वनडे में भारतीय टीम 53 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 80 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 64 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 29 में जीती। 30 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे। मुंबई में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। तापमान 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बारिश आने की संभावना नहीं है। वानखेड़े की पिच आमतौर पर सपाट होती है, जो ओस पड़ने के बाद बल्लेबाजी के लिए और भी बेहतर हो जाती है। यहां पर हमें हर बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है। इस स्टेडियम में अब तक 27 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं जबकि गेंदबाजी करते हुए टीम ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है।

About the author

Taasir Newspaper